April 5, 2025

अब Make My Trip से भी बुक हो सकेंगे GMVN के गेस्ट हाउस, चारधाम यात्रा होगी और भी आसान

1 min read

गढ़वाल मंडल विकास निगम (जीएमवीएन) ने अपने गेस्ट हाउस से अधिक मुनाफा कमाने के लिए उन्हें मेक माय ट्रिप जैसी निजी ट्रैवल कंपनियों के साथ जोड़ने का फैसला लिया है। इससे पर्यटक आसानी से गेस्ट हाउस की बुक करा सकेंगे और उन्हें आकर्षक आफर भी मिलेंगे। खासतौर पर चारधाम यात्रा मार्ग से अंदर स्थित गेस्ट हाउस की कमायी में इजाफा होगा। निगम भी ऐसे गेस्ट हाउस का मुनाफा बढ़ाने पर जोर दे रहा है।

जीएमवीएन के पास करीब चार करोड़ रुपये की बुकिंग
दरअसल, चारधाम यात्रा के लिए श्रद्धालुओं ने रजिस्ट्रेशन कराने शुरू कर दिए हैं और इसी के साथ वह ठहरने व खाने के लिए भी उपयुक्त स्थान तलाशने लगे हैं। अब तक जीएमवीएन के पास करीब चार करोड़ रुपये की बुकिंग भी आ चुकी है। वहीं, साल 2024 में जीएमवीएन ने गेस्ट हाउस बुकिंग से 45.93 करोड़ रुपये की कमायी की थी। लेकिन निगम इस साल मुनाफे में और अधिक बढ़ोत्तरी करने की सोच रहा है। बता दें कि निगम के चारधाम यात्रा मार्ग पर मौजूद 83 गेस्ट हाउस की बुकिंग तो बेहतर हो जाती है। लेकिन यात्रा मार्ग से अंदर स्थित करीब 38 गेस्ट हाउस की तरफ पर्यटकों का ध्यान आकर्षित नहीं होता और इनकी बुकिंग भी अधिक नहीं हो पाती। ऐसे में निगम के लिए यह घाटे का सौदा साबित होता है। मगर, अब इनकी बुकिंग के लिए निगम मेक माय ट्रिप से समझौता करने जा रहा है। जिससे पर्यटकों को भी आफर आदि का लाभ मिलेगा और गेस्ट हाउस की बुकिंग में भी इजाफा होगा।

मेक माय ट्रिप को मिलेगा मुनाफे का 10 प्रतिशत
मेक माय ट्रिप के माध्यम से बुकिंग होने पर गेस्ट हाउस के मुनाफे की 10 प्रतिशत राशि मेक माय ट्रिप को दी जाएगी। जबकि शेष राशि जीएमवीएन रखेगा। हालांकि इस दौरान जीएमवीएन की वेबसाइट (gmvnonline.com) से पूर्व की तरह सभी गेस्ट हाउस बुक हो सकेंगे। टूर पैकेज की भी बुकिंग वेबसाइट से होगी।