December 23, 2025

धामी ने रक्षा मंत्री के सामने रखीं सुरक्षा संबंधी मांगें, नंदा राजजात यात्रा पर भी चर्चा तेज..

1 min read

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नई दिल्ली में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से शिष्टाचार भेंट की। उन्होंने केंद्रीय मंत्री से एयर फोर्स ऑडिट ब्रांच देहरादून में ही यथावत रखने समेत कई अनुरोध किए। मुख्यमंत्री धामी ने बताया कि एयर फोर्स ऑडिट ब्रांच लंबे समय से देहरादून में बिना किसी व्यवधान संचालित हो रही है।

सीएम धामी ने रक्षा मंत्री के सामने सामरिक महत्व की मांग रखने के साथ ही नंदा राजजात यात्रा के मुख्य रूट को भी लोनिवि के पास ही रखने का अनुरोध किया।

प्रदेश की सीमाएं चीन व नेपाल से लगने और यहां सेना व सुरक्षा बलों के अनेक महत्वपूर्ण प्रतिष्ठान होने के कारण देहरादून का सामरिक महत्व अत्यंत अधिक है। उन्होंने रक्षा मंत्री से अनुरोध किया कि एयर फोर्स ऑडिट ब्रांच देहरादून से ही यथावत संचालित रहे, इसके लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए जाएं।

मुख्यमंत्री ने ग्वालदम-नंदकेसरी-थराली-देवाल-मुन्दोली-वाण मोटर मार्ग के रखरखाव एवं अनुरक्षण का कार्य भविष्य में भी उत्तराखंड लोक निर्माण विभाग के पास ही बनाए रखने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि यह मार्ग विश्वप्रसिद्ध नंदा देवी राजजात यात्रा का प्रमुख रूट है, जिसकी अगली यात्रा वर्ष 2026 में प्रस्तावित है।

प्रदेश की धार्मिक, सांस्कृतिक आस्था से जुड़े इस महत्वपूर्ण आयोजन की सुचारू व्यवस्था के लिए मार्ग का रखरखाव स्थानीय स्तर पर लोक निर्माण विभाग की ओर से किया जाना आवश्यक है। मुख्यमंत्री ने कहा कि स्थानीय परिस्थितियों, समन्वय और त्वरित कार्य निष्पादन के दृष्टिगत लोक निर्माण विभाग ही इस मार्ग के रख-रखाव के लिए सर्वोत्तम विभाग है तथा इससे आगामी यात्रा सहित स्थानीय आवागमन को भी बड़ी सुविधा मिलेगी। रक्षा मंत्री ने मुख्यमंत्री को सभी बिंदुओं पर सकारात्मक रूप से विचार करने का आश्वासन दिया।

4 thoughts on “धामी ने रक्षा मंत्री के सामने रखीं सुरक्षा संबंधी मांगें, नंदा राजजात यात्रा पर भी चर्चा तेज..

  1. Alright, so I stumbled upon 5699casino the other day. It’s got a decent selection of games. Not the flashiest site ever, but it gets the job done if you’re just looking to unwind and maybe win a few bucks! Give it a shot: 5699casino

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *