यूटीईटी 2025 रिजल्ट आउट: फर्स्ट लेवल में बढ़ोतरी, सेकेंड लेवल में कमी..
1 min read
उत्तराखंड अध्यापक पात्रता परीक्षा (यूटीईटी) का परिणाम घोषित हो गया है। यूटीईटी प्रथम का रिजल्ट 38.20% और द्वितीय का 19.96% रहा। कुल 8717 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए। परीक्षा 27 सितंबर को 29 शहरों में हुई थी, जिसमें 32752 अभ्यर्थी शामिल थे। यूटीईटी प्रथम का रिजल्ट पिछले साल से बेहतर रहा, जबकि द्वितीय का कम रहा। परिणाम परिषद की वेबसाइट पर उपलब्ध है।
प्राथमिक व जूनियर स्कूल में शिक्षक बनने के लिए आयोजित की गई उत्तराखंड अध्यापक पात्रता परीक्षा (यूटीईटी) का रिजल्ट जारी हो गया। यूटीईटी प्रथम का रिजल्ट 38.20 व द्वितीय परीक्षा का 19.96 प्रतिशत रहा। दोनों परीक्षा में 32752 में से 8717 अभ्यर्थी उर्त्तीण हुए हैं। प्राथमिक स्कूल के शिक्षक के लिए टीईटी प्रथम व जूनियर स्कूल के शिक्षक के लिए टीईटी द्वितीय की परीक्षा पास करना अनिवार्य है।
बीते माह 27 सितंबर को राज्य के 29 शहरों में बने 94 परीक्षा केंद्रों पर दो पालियों में परीक्षा हुई थी। यूटीईटी प्रथम में 14595 व द्वितीय में 24517 अभ्यर्थियों ने आनलाइन आवेदन किया था। परीक्षा का आयोजन उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद ने किया था। बुधवार को परिषद ने दोनों परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया। परिषद के सचिव विनोद प्रसाद सिमल्टी ने बताया कि परीक्षा 32752 अभ्यर्थियों ने दी थी।
टीईटी प्रथम में 11949 अभ्यर्थियों में से 4564 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए हैं। इसके अलावा द्वितीय परीक्षा में 20803 अभ्यर्थी में से 4153 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए हैं। इस बार यूटीईटी प्रथम का रिजल्ट पिछले साल की तुलना में 16.38 बढ़ा है। पिछले साल रिजल्ट 21.82 प्रतिशत था।
जबकि यूटीईटी द्वितीय का रिजल्ट पिछले साल की तुलना में इस बार 8.02 प्रतिशत कम रहा। पिछले बार यह 27.98 प्रतिशत था। सचिव सिमल्टी ने बताया कि परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थियों के अंकपत्र डाक के माध्यम से भेजे जा रहे हैं। इसके अलावा सफल हुए अभ्यर्थियों के अंकपत्र-सह प्रमाण पत्र निर्गत किया जाएगा। परीक्षाफल परिषद की वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू.यूबीएसई.यूके.जीओवी.इन पर उपलब्ध है।
Acejili is alright, I guess. Nothing too special, but nothing too bad either. Kind of a middle-of-the-road option, but reliable. Fair enough! acejili
Buntygames? Never heard of it before, but gave it a spin. Has a unique collection of games – saw some stuff I hadn’t played anywhere else. Not a massive library, but worth a look if you’re bored of the usual. buntygames, check it!
Strayjuego’s got a cool vibe. The graphics are nice, and the games are pretty engaging. If you looking for new place, click here: strayjuego
For those who prefer betting on their phone, the bet188apk might be what you need. Easy to download and install. Worth a try if you like betting through your phone. bet188apk