सीएम धामी ने शिक्षा को दी मजबूती, 54.72 करोड़ रुपये स्वीकृत किए..
1 min read
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वर्ष 2025-26 के लिए मुफ्त पाठ्यपुस्तक योजना हेतु 54.72 करोड़ रुपये स्वीकृत किए हैं, जिससे नौवीं से बारहवीं कक्षा तक के छात्रों को लाभ होगा। इसके अतिरिक्त, अशासकीय महाविद्यालयों के कर्मचारियों के वेतन के लिए 57.14 करोड़ रुपये जारी किए गए हैं।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य के छात्र-छात्राओं के हित में एक बड़ा निर्णय लेते हुए वित्तीय वर्ष 2025-26 में राजकीय एवं अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के कक्षा नौ से 12वीं तक के सामान्य, पिछड़ी जाति, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के विद्यार्थियों को निश्शुल्क पाठ्य पुस्तकें प्रदान किए जाने के लिए 54.72 करोड़ की धनराशि स्वीकृत की है। मुख्यमंत्री की ओर से यह अनुमोदन शिक्षा की गुणवत्ता और समान अवसर सुनिश्चित करने के उद्देश्य से दिया गया है, जिससे राज्य के हजारों छात्र-छात्राओं को लाभ मिलेगा।
सरकार का कहना है कि यह निर्णय न केवल शिक्षा के प्रसार को बल देगा, बल्कि गरीब और वंचित वर्ग के विद्यार्थियों को भी उच्च गुणवत्ता की शिक्षा प्राप्त करने में मदद करेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार शिक्षा के क्षेत्र में समान अवसर प्रदान करने के लिए निरंतर कार्य कर रही है और प्रत्येक वर्ग के विद्यार्थियों तक संसाधन पहुंचाना सरकार की प्राथमिकता है। 21 अशासकीय महाविद्यालय कार्मिकों के वेतन को 57.14 करोड़ दिए
मुख्यमंत्री ने उच्च शिक्षा विभाग के अंतर्गत 21 अशासकीय महाविद्यालयों में कार्यरत कार्मिकों को चालू वित्तीय वर्ष 2025-26 के अंतिम चार माह के वेतन एवं अन्य भुगतानों के लिए 57.14 करोड़ की धनराशि अवमुक्त किए जाने की स्वीकृति प्रदान की है। इससे कर्मचारियों को समय पर वेतन मिलने में राहत मिलेगी।
Hey guys! Found e2betpng online. Anyone tried it out in PNG? Keen to hear if it’s worth a shot!
Yo, heard pgslotpeh888 got some sweet slot action. Gonna throw a few spins their way and hope for a big payout! Wish me luck, fam!
Upbet1… Name’s intriguing! Hoping for some good promotions and a solid user experience. Might give upbet1 a spin tonight.