गर्मियों के लिए बिजली की व्यवस्था में जुटा UPCL, केंद्र से उत्तराखंड को मिला 20 प्रतिशत कोटा
1 min read
उत्तराखंड में गर्मी बढ़ने लगी है। खासकर मैदानी क्षेत्रों में पारा चढ़ने से बिजली की खपत भी बढ़ने लगी है। आने वाले दिनों में मैदानी क्षेत्रों में भीषण गर्मी पड़ने की आशंका है। जिसे देखते हुए ऊर्जा निगम पर्याप्त बिजली उपलब्धता के लिए प्रयासों में जुट गया है। इस बीच ऊर्जा निगम के लिए राहत की खबर यह है कि केंद्र सरकार की ओर से अतिरिक्त बिजली में से 20 प्रतिशत कोटा उत्तराखंड के लिए स्वीकृत कर दिया गया है, जो एक अप्रैल से ऊर्जा निगम को मिलने लगेगा। इसके साथ ही निगम मिड टर्म बिजली खरीद अनुबंध के भी प्रयास कर रहा है।
55 मिलियन यूनिट से अधिक पहुंचती है मांग
उत्तराखंड में बीते कुछ वर्षों से गर्मियों के पीक सीजन में विद्युत मांग 55 मिलियन यूनिट प्रतिदिन से अधिक पहुंच जाती है। इसीलिए प्रदेश को बिजली आपूर्ति सामान्य बनाए रखने के लिए केंद्र और विभिन्न राज्यों बिजली खरीदनी पड़ती है। हालांकि, आने वाले दिनों में जल विद्युत परियोजनाओं से उत्पादन बढ़ने से भी कुछ राहत रहेगी। लेकिन, फिर भी उत्तराखंड में गर्मियों के दौरान विद्युत मांग में भारी इजाफा होने पर अक्सर बिजली संकट मंडराता रहता है। इस बार भी प्रदेश में अप्रैल से जून-जुलाई तक भीषण गर्मी पड़ने की आशंका है। जिसके लिए ऊर्जा निगम अभी से बिजली उपलब्धता के लिए व्यवस्था बनाने में जुट गया है। ऊर्जा निगम ने इस बार विद्युत संकट से बचने के लिए व्यापक प्रयास करने का दावा किया है। केंद्र सरकार ने प्रदेश को आगामी पांच माह यानी अप्रैल से अगस्त तक अतिरिक्त कोटे के रूप में कुल शेष बिजली का 20 प्रतिशत आवंटित करने का पत्र जारी कर दिया गया है। इस संबंध में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की ओर से केंद्र से आग्रह किया गया था।