December 23, 2024

चर्चित रामपुर तिराहा कांड पर फैसले के बाद बोले उत्तराखंड CM धामी- न्याय का इंतजार कर रहे पीड़ितों व परिजनों को मिली राहत

1 min read

राज्य आंदोलन के दौरान के चर्चित रामपुर तिराहा कांड में पीएसी के दो सिपाहियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाए जाने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि लंबे समय से न्याय का इंतजार कर रहे पीड़ितों एवं उनके स्वजन को अदालत के निर्णय से बड़ी राहत मिली है। मुख्यमंत्री ने कहा कि मुजफ्फरनगर के रामपुर तिराहे पर दो अक्टूबर 1994 को आंदोलन के दौरान हमारे नौजवानों, माताओं-बहनों के साथ क्रूरतापूर्ण व्यवहार किया गया, जिसमें कई आंदोलनकरियों का बलिदान हुआ। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना थी। उन्होंने कहा कि आंदोलनकारियों की आशाओं और आकांक्षाओं को पूरा करना सरकार की प्राथमिकता व कर्तव्य है।