December 23, 2024

सीएम धामी ने विशेष पैकेज के लिए जताया आभार, कहा- ‘समावेशी, दूरदर्शी, सर्वस्पर्शी व सर्वग्राही है बजट’

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आमबजट को ऐतिहासिक, दूरदर्शी, समावेशी, सर्वस्पर्शी व सर्वग्राही करार दिया है। उन्होंने कहा कि यह बजट देशवासियों की आकांक्षाओं को साकार करेगा व देश को नई दिशा और गति प्रदान करेगा। मंगलवार को सचिवालय में पत्रकारों से बातचीत में मुख्यमंत्री धामी ने उत्तराखंड में दैवीय आपदा से होने वाले नुकसान के लिए विशेष सहायता पैकेज देने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि इस विशेष पैकेज के माध्यम से प्रदेश में आपदाओं से होने वाली क्षति राज्य के विकास की गति को बाधित नहीं कर सकेगी।
नौ प्राथमिकताओं को बजट में किया शामिल
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने विकसित भारत के लिए नौ प्राथमिकताओं को बजट में शामिल किया है, जो भारत के समग्र विकास को सशक्त करने में कारगर साबित होगी। यह बजट आम आदमी के जीवन में खुशहाली लाने का काम करेगा। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के चौथे चरण की शुरुआत के लिए केंद्र सरकार का आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि इस निर्णय से ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क संपर्क को और अधिक मजबूती मिलेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि नई कर प्रणाली से सरकारी कर्मचारियों व पेंशनरों को राहत मिलेगी। बजट में नए इंडस्ट्रीयल पार्क खोलने की घोषणा पर मुख्यमंत्री ने कहा कि गत वर्ष हुए वैश्विक निवेशक सम्मेलन में साढ़े तीन लाख करोड़ से अधिक के करार हुए हैं। ऐसे पार्कों के निर्माण से उत्तराखंड को भी लाभ मिलने की उम्मीद है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि बजट में पीएम सूर्यघर योजना के तहत सोलर ऊर्जा को प्रोत्साहित किया गया है। इससे राज्य के दूरस्थ क्षेत्रों को लाभ मिलेगा। बजट में घरेलू संस्थानों में उच्च शिक्षा के लिए छात्रों को 10 लाख रुपये का ऋण देने की व्यवस्था की गई है। कौशल विकास के लिए ऋण की व्यवस्था की गई है। साथ ही मुख्य फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य की घोषणा की गई है।

उन्होंने कहा कि पहली बार नौकरी पाने वालों के लिए एक लाख रुपये से कम वेतन होने पर 15 हजार रुपये की मदद मिलेगी। जिन्हें सरकारी योजनाओं के तहत कोई फायदा नहीं मिल रहा है, उन्हें देशभर के संस्थानों में प्रवेश पाने के लिए प्रवेश ऋण मिलेगा। यह ऋण हर साल एक लाख छात्रों को मिलेगा। इससे निश्चित रूप से प्रदेश के युवाओं को भी लाभ मिलेगा।