December 23, 2024

UP Police Exam: यूपी पुलिस की परीक्षा में चोरी करते 122 गिरफ्तार,

1 min read

122 arrested for stealing in UP Police exam,

यूपी पुलिस: उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग में कांस्टेबल पदों के लिए चयन परीक्षाओं में तोड़फोड़ करने के लिए बेईमान तरीकों का इस्तेमाल करने की योजना बनाने के आरोप में पुलिस ने विभिन्न जिलों से 122 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) प्रशांत कुमार ने एक बयान में कहा कि अब तक प्राप्त जानकारी के अनुसार, 15 लोग राज्य के विभिन्न हिस्सों से हैं, जिनमें एटा से 15, मऊ, सिद्धार्थनगर और प्रयागराज से नौ-नौ, गाजीपुर और जिले से आठ शामिल हैं। आज़मगढ़ से सात. 122 लोगों को गिरफ्तार किया गया.

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) अमिताभ यश ने कहा कि गिरफ्तार किए गए लोगों में से कुछ की नकल नकली पाई गई, कुछ लोगों ने उम्मीदवारों के स्थान पर परीक्षा दी और अन्य ने उम्मीदवारों से पैसे लिए। यश के मुताबिक ये गिरफ्तारियां 15-17 फरवरी की रात को की गईं.

48 हजार से ज्यादा अभ्यर्थी शामिल हुए। ( More than 48 thousand candidates participated)

खुद डीजीपी कुमार ने गोमती नगर के महामना मालवीय विद्या मंदिर इंटर कॉलेज और जेएमडी राजकीय उच्चतर माध्यमिक कॉलेज के परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण भी किया. उनके मुताबिक 17 और 18 फरवरी को दो पालियों में होने वाली परीक्षा में 48 हजार से ज्यादा अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया.

कुमार ने कहा, सभी अधिकारी सतर्क रहे और जांच सुचारू रही। उन्होंने कहा कि पुलिस सोशल मीडिया पर भी नजर रख रही है. इससे पहले, एटा जिले के पुलिस उपायुक्त धनंजय कुशवाह ने कहा, “हमने पुलिस भर्ती में अनुचित तरीकों का इस्तेमाल करने की योजना बनाने के आरोप में 15 लोगों को गिरफ्तार किया है।” कोतवाली पुलिस स्टेशन की निगरानी टीम ने गिरफ्तारी की।”

पुलिस व स्थानीय प्रशासन सतर्क ( Police and local administration alert)

‘उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड’ की सिपाही भर्ती परीक्षा 17 और 18 फरवरी को हो रही है जिसके मद्देनजर पूरे प्रदेश में पुलिस व स्थानीय प्रशासन सतर्क है. एटा के जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह ने कहा, “स्थानीय पुलिस के साथ जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी इस पुलिस भर्ती परीक्षा को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए सभी उपाय कर रहे हैं और यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि किसी तरह के अनुचित साधनों का उपयोग ना होने पाए.”

बलिया पुलिस के सोशल मीडिया प्रकोष्ठ द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार, जिले की रसड़ा पुलिस ने पुलिस भर्ती परीक्षा के कुछ घंटे पूर्व परीक्षा पास कराने का झांसा देकर अभ्यर्थियों से कथित तौर पर पैसे की वसूली करने वाले सलीम अंसारी (33) नाम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.

छापा मारकर सलीम को गिरफ्तार किया ( Salim was arrested in a raid)

पुलिस ने रसड़ा थाना क्षेत्र के कोटवारी मोड़ के पास बलिया मार्ग पर स्थित एक दुकान पर छापा मारकर सलीम को गिरफ्तार किया. पुलिस ने अंसारी के पास से 8.99 लाख रुपये जब्त किए जो उसने कथित तौर पर भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले विभिन्न अभ्यर्थियों से लिए थे.

विज्ञप्ति के अनुसार, पुलिस ने सलीम के पास से भर्ती परीक्षा से संबंधित अभ्यर्थियों के 16 प्रवेशपत्र,12 मूल शैक्षिक प्रमाणपत्र, स्वयं के चार फर्जी आधार कार्ड, एप्पल का एक मोबाइल फोन तथा एक डायरी भी बरामद की है. इस मामले में सलीम के विरुद्ध रसड़ा थाने में नामजद मामला दर्ज किया गया है.

वहीं, आगरा में पुलिस उपायुक्त (नगर) सूर्य राय ने बताया कि पुलिस भर्ती परीक्षा कथित रूप से दस-दस लाख रुपये में पास कराने का झांसा देने वाले करतार सिंह और टिंकू को विशेष कार्य बल (एसटीएफ) और हरीपर्वत पुलिस ने गिरफ्तार किया है.